-
Advertisement
राजगढ़ में रिहायशी मकान जलकर राख, लाखों की नकदी और सामान भी खाक
एचके पंडित/ नाहन। जिला सिरमौर के राजगढ़ (Rajgarh In Sirmour) में सोमवार को एक रिहायशी मकान जलकर राख हो गया। इससे मकान मालिक को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। जब आग लगी तो उस समय घर के भीतर कोई नहीं था। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। राजस्व विभाग के अधिकारी मौके का मुआयना कर चुके हैं और पुलिस घटना की जांच करने में जुटी है।
जानकारी के अनुसार राजगढ़ की ग्राम पंचायत दाहन के सवाणा में जबर सिंह पुत्र काल्टा के घर में आग लग गई। जबर सिंह के चार कमरों (4 Rooms And A Corridore) और एक बरामदे वाले मकान में आग की लपटें और धुआं देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। लोगों ने आग बुझाने के प्रयास किए, लेकिन इस दौरान दो कमरे और उसमें रखा सामान जलकर नष्ट हो गया। बाकी कमरों को भी आंशिक क्षति पहुंची है।
यह भी पढ़े:मंडी: आग से खाक हुआ दोमंजिला मकान, बाल-बाल बचे परिवार के लोग
चार लाख के नुकसान का अनुमान
मकान की कीमत राजस्व विभाग ने चार लाख रुपये (Damage Worth 4 lakh) आंकी है। जबर सिंह ने बताया कि पिछली शाम वह अपनी पत्नी सहित रिश्तेदारी में मेहमानी करने गए थे और उनके दो बच्चे अपने चाचा के घर गए हुए थे। घर पर ताले लगे हुए थे। उधर, डीएसपी अरुण मोदी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।