-
Advertisement
ब्रेकिंगः JOA-IT पोस्ट कोड के जल्द निकाले जाएंगे रिजल्ट, कैबिनेट सब कमेटी का फैसला
JOA-IT Result: शिमला। हिमाचल में सरकारी नौकरी (Government Job) का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए एक गुड न्यूज (Good News) है। सरकार ने JOA-IT पोस्ट कोड के रिजल्ट निकालने का फैसला लिया है। आज डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट सब कमेटी बैठक (Cabinet Sub Committee Meeting) हुई, इस बैठक में ये अहम फैसला लिया गया। इस दौरान पेपर लीक के कारण पेंडिंग रिजल्ट (Pending Result) पर भी चर्चा हुई।
बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी (Jagat Singh Negi) ने कहा कि पोस्ट कोड 903 JOA- IT 82 पद हैं, इसमें केवल पांच आरोपी हैं, पांच सीटें छोड़कर बाकी रिजल्ट घोषित (Result Declared) किया जाएगा। पोस्ट कोड 939 JOA-IT के 295 पद हैं और उसमें 11 आरोपी हैं। उनको छोड़कर बाकी के रिजल्ट निकाले जाएंगे। सरकार के इस फैसले से नौकरी का इंतजार कर रहे बेरोजगार युवाओं को बड़ी राहत मिली। कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा जिन भर्तियों के पेपरलीक हुए हैं, उनमें जांच फाइनल स्टेज पर है।
-संजू