- Advertisement -
भुवनेश्वर। ओडिशा (Odisha) के एक कोर्ट ने अपनी 61-वर्षीय पत्नी की हत्या कर सबूत मिटाने वाले सेना (Army) के रिटायर्ड डॉक्टर (Retired doctor) को आजीवन कारावास (Life imprisonment) की सज़ा सुनाई है। बात दें कि लेफ्टिनेंट कर्नल (सेवानिवृत्त) सोमनाथ परिदा ने 2013 में गुस्से में आकर स्टील की टॉर्च से पत्नी ऊषाश्री की हत्या कर शव के 300 टुकड़े किए और उन्हें टिफिन समेत 22 डिब्बों में छुपा दिया था। कोर्ट ने 78 साल के परीदा पर 50 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। रिपोर्ट्स के अनुसार अदालत ने जैसे ही सजा सुनाई परीदा अदालत में फूट फूटकर रोने लगा।
परीदा 1992 में रिटायर हुआ था। इसके बाद वह विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) समेत कई संगठनों के लिए काम करता रहा। जून, 2013 में गुस्से में उसने पत्नी उषाश्री समाल को भुवनेश्वर स्थित अपने आवास पर स्टील की टॉर्च से मार डाला था। बाद में उसने उसके शव को 300 हिस्सों में काट डाला। इसके बाद उसने शव को सर्जरी वाले उपकरण से 6-6 इंच के हिस्सों में काटा और उसे 22 टिफिन में पैक कर दिया। डॉक्टर ने शव पर फिनाइल भी छिड़क दिया ताकि उससे बदबू न आए। वहीं मामला सार्वजनिक होने के बाद परीदा को गिरफ्तार किया गया और एक बक्से में से टिफिन से उसकी पत्नी के शव के टुकड़े बरामद हुए। इतनी भयावह घटना को अंजाम देने के बावजूद पुलिस डॉक्टर के शांत स्वभाव को देखकर हैरान थी।
- Advertisement -