-
Advertisement
ट्रक के नीचे आने से रिटायर्ड SDO की गई जान, CCTV में कैद हादसा
ऊना। मुख्यालय के मुख्य चौंक पर एक स्कूटर सवार की ट्रक के नीचे आने से मौका पर ही मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे का पूरा वीडियो सीसीटीवी (CCTV) कैमरा में कैद हो गया। पुलिस (Police) ने मामले की सूचना मिलते ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीँ पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के साथ ही जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: E-Pass जारी करने पर प्रतिबंध पर सरकार ने स्पष्ट की स्थिति, क्या कहा-जानिए
जिला मुख्यालय के ट्रैफिक लाइट चौक पर एक ट्रक की चपेट में आने से 85 वर्षीय स्कूटर चालक की मौत हो गई। पूरा हादसा सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया है। मृतक की पहचान ऊना के अरविंद मार्ग निवासी बलवीर सिंह पुत्र साहिब दत्ता के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक रिटायर्ड एसडीओ (SDO) थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए रीजनल अस्पताल ऊना भेज दिया। वहीं, घटना के संबंध में केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार देर शाम को बलवीर सिंह स्कूटर पर सवार होकर घर की ओर जा रहा था। इसी दौरान रेड लाइट के समीप पीछे से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गया, जिससे व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। पूरा हादसा पुलिस द्वारा ट्रैफिक कंट्रोल के लिए स्थापित सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। थाना ऊना के एसएचओ दर्शन सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।