-
Advertisement
Himachal में इनकी सेवानिवृत्ति आयु 65 वर्ष की, अधिसूचना जारी
शिमला। हिमाचल (Himachal) सरकार ने शिमला के चमियाना में बन रहे सुपर स्पेशलिटी अस्पताल (Super Specialty Hospital) के स्टाफ की सेवानिवृत्ति आयु 65 वर्ष कर दी है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की ओर से अधिसूचना (Notification) जारी कर दी गई है। ऐसे में यह आदेश नई भर्तियों के साथ ही लागू हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें: Himachal: एक HPS को बनाया एसपी, दो बने एएसपी-आदेश जारी
बता दें कि हिमाचल के अन्य मेडिकल अस्पतालों में सेवानिवृत्ति आयु 62 साल है, लेकिन चमियाना में खुलने जा रहे सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में रखे जाने वाले स्टाफ की सेवानिवृत्ति आयु 65 वर्ष कर दी गई है। इसमें मेडिकल अस्पताल के प्रिंसिपल, सुपर स्पेशलिटी डिपार्टमेंट की फैकल्टी, सेल्स ऑफ़ सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक की श्रेणी को रखा गया है। इसके अलावा यह भी कहा गया है कि इस अस्पताल में जो भी नॉन सुपर स्पेशलिटी डिपार्टमेंट में स्टाफ होगा, वो आईजीएमसी शिमला (IGMC Shimla) के फैकल्टी कैडर में ही आएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group