-
Advertisement
हिमाचल में सहायक निदेशक सहित भरे जाएंगे ये पद, अनुबंध आधार पर होगी भर्ती
ऊना। हिमाचल के ऊना जिला में अनुबंध आधार (Contract Basis) पर 9 पद भरे जाएंगे। हालांकि इन पदों पर केंद्र और राज्य सरकार से सेवानिवृति हुए अधिकारियों अथवा कर्मचारियों की भर्ती (Recruitment) की जाएगी। यह पद विभिन्न श्रेणियों में भरे जाएंगे। यह जानकारी डीसी ऊना (DC Una) राघव शर्मा ने दी है। उन्होंने बताया कि जनगणना निदेशालय चंडीगढ़ (यूटी) द्वारा केंद्र और राज्य सरकार (State Govt) से सेवानिवृति हुए अधिकारियों अथवा कर्मचारियों के लिए 9 पद अनुबंध के आधार पर विभिन्न श्रेणियों में भरे जाने हैं। इन पदों में सहायक निदेशक का एक पद, सांख्यिकीय अन्वेषक ग्रेड-1 के 3 पद, सांख्यिकीय अन्वेषक ग्रेड-2 के 4 पद व कार्यालय अधीक्षक का एक पद भरे जाएंगें।
यह भी पढ़ें: हिमाचल के इस जिला में भरे जाएंगे सरकारी पद, अनुबंध आधार पर होगी भर्ती
उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार आवेदन की मूलप्रति, कार्य अनुभव प्रमाण पत्र, पेंशन पेमेंट ऑर्डर, आधार कार्ड, अंतिम वेतन प्रमाण पत्र, सेवानिवृति ऑर्डर, शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र तथा सरकारी अस्पताल द्वारा जारी चिकित्सा प्रमाण पत्र (Medical Certificate) सहित कार्यालय के पते पर डाक द्वारा अथवा ईमेल [email protected] के माध्यम से 2 जुलाई, 2021 तक आवेदन भेज सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नंबर 0172-2770572, 2781547 पर संपर्क कर सकते हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…