-
Advertisement
बुमराह-हर्षल पटेल की वापसी से कप्तान रोहित शर्मा की खत्म हो जाएगी यह बड़ी परेशानी
टी20 वर्ल्ड कप (T20 world cup) के लिए भारत की टीम घोषित हो चुकी है। यह मैच ऑस्ट्रेलिया की धरती पर खेला जा रहा है। दुबई (Dubai) में हुए एशिया कप 2022 में टीम इंडिया फाइनल में नहीं पहुंच सकी थी। इसका बड़ा कारण यह था कि टीम इंडिया के मुख्य गेंदबाज (Team India’s main bowler) चोटिल होकर इस मैच से पहले ही बाहर हो चुके थे। इसी फेहरिस्त में जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल एशिया कप 2022 से पहले ही चोटिल हो गए थे। यही कारण रहा कि वे मैच से बाहर हो गए।
यह भी पढ़ें- T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए बुमराह-हर्षल की वापसी, शमी स्टैंडबाय पर
उनकी गैरमौजूदगी का असर टीम के प्रदर्शन पर साफ देखने को मिला। मगर अब दोनों खिलाड़ी फिट हो चुके हैं और वह अपने बेहतर प्रदर्शन के लिए बिलकुल तैयार हो चुके हैं। टी20 वर्ल्ड कप के लिए जिस टीम का ऐलान किया गया है, उसमें इन दोनों प्लेयरों को शामिल किया गया है। ये खिलाड़ी इससे पहले साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू मैदान पर खेले जाने वाली क्रिकेट सीरीज का हिस्सा भी होंगे।
टीम इंडिया में बुमराह और हर्षल पटेल (Bumrah and Harshal Patel) की वापसी से एक नई आशा की किरण फूटी है। इस संबंध में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज इरफान पठान ने बताया कि इन दोनों खिलाड़ियों की वापसी से रोहित शर्मा की एक बड़ी परेशानी खत्म हो जाएगी। इरफान पठान ने बताया कि जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह इंडिया के लिए डेथ ओवर्स की परेशानी को खत्म कर देंगे। बुमराह और हर्षल पटेल अभी-अभी चोट से उबरे हैं इसलिए उनको लय में आने के लिए अभी थोड़ा समय लग सकता है। मगर उनके पास ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के दौरान लय में वापस आने में मदद मिलेगी।