-
Advertisement
समदो बार्डर पर आधे घंटे तक उड़े थे चीनी हेलीकॉप्टर; 15Km तक की थी अहम ठिकानों की रेकी
केलांग। भारत-चीन सीमा (India-China Border) पर जारी तनाव के बीच भारतीय सेना द्वारा सीमा से साथ लगते इलाकों में मुस्तैदी और जवानों की संख्या बढ़ाई जा रही है। इस बीच लाहुल-स्पीति के पुलिस अधीक्षक राजेश धर्माणी की एक रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट में हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के लाहुल-स्पीति में सीमा से सटे समदो में चीन के हेलीकॉप्टरों द्वारा की गई रेकी के बारे में कई अहम खुलासे किए गए हैं। इस रिपोर्ट में पुलिस अधीक्षक राजेश धर्माणी ने यह स्वीकारा है कि हिमाचल में चीनी हेलीकॉप्टरों दो बार रेकी करने आए थे। यह रेकी क्रमशः 11 और 20 अप्रैल को हुई थी, जब समदो में चीन के हेलीकॉप्टर आधे घंटे तक उड़ते रहे। यह रेकी दिन में 9:30 बजे के आसपास हुई थी।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में लगा India की तैयारियों को झटका: सामरिक महत्व वाला बैली ब्रिज टूटा
चीन के हेलीकॉप्टर सामरिक दृष्टि से अहम कई जानकारी ले गए
इस दौरान इन हेलीकॉप्टर के जरिए सीमा के करीब 15 किलोमीटर तक अहम ठिकानों की रेकी की गई थी। बतौर रिपोर्ट, ‘चीन के हेलीकॉप्टर सामरिक दृष्टि से अहम कई जानकारी ले गए हैं।’ इस रिपोर्ट में आशंका जताई गई है कि चीन ने उच्च गुणवत्ता वाले कैमरों से शिमला तक सेंध लगाई होगी। लाहुल-स्पीति (Lahul Spiti) के एसपी ने हिमाचल प्रदेश सरकार को यह गोपनीय रिपोर्ट (Report) भेज दी है। अब आगे इसे केंद्र सरकार के पास भेजा जाएगा। वहीं इस बारे में पूछे जाने पर एसपी राजेश धर्माणी अप्रैल में चीनी हेलीकॉप्टरों ने रेकी की थी। यह वाकई चिंताजनक था। हालांकि, उन्होंने अपने बयान में यह भी साफ किया कि अभी हिमाचल की सीमाएं पूरी तरह से सुरक्षित हैं। वहीं इलाके में ड्रोन नजर आने के सवालों पर उन्होंने कहा कि इस बात की चर्चा है, लेकिन यह अफवाह ही लग रही है, इसकी लोग बयान में पुष्टि नहीं कर रहे हैं।