-
Advertisement
ऋषि सुनक का ब्रिटेन का पीएम बनना लगभग तय, पीछे हटे बोरिस जॉनसन
भारतीय मूल के ऋषि सुनक (Rishi Sunak) का ब्रिटेन का पीएम बनना लगभग तय हो गया हैं। चूंकि,इस रेस से पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन (Former British PM Boris Johnson) ने अपना नाम वापस ले लिया है। जॉनसन के बारे में चर्चाएं थी कि वो भारतवंशी ऋषि सुनक को रेस से पीछे हटने के लिए कह रहे हैं। अब उन्होंने खुद ही अपना नाम वापस ले लिया है। इस भारतीय मूल (Indian-origin) के ऋषि सुनक अब कंजर्वेटिव पार्टी की दौड़ में लिज ट्रस को पीएम के रूप में बदलने की दौड़ में सबसे आगे हैं क्योंकि उन्हें 100 से अधिक टोरी सांसदों का सार्वजनिक समर्थन मिल चुका है।
यह भी पढ़ें- ब्रिटेन के पीएम पद के उम्मीदवार बनेंगे भारतीय मूल के ऋषि सुनक
इससे पहले बोरिस जॉनसन ने जोर देकर कहा कि उनके पास 102 सांसदों का समर्थन है, लेकिन उनके लिए यह सही समय नहीं है। इसी के साथ अब ब्रिटेन में पीएम पद (Prime Minister of Britain) के लिए ऋषि सुनक और पेनी मोर्डौंट के बीच तय टक्कर तय मानी जा रही है। उधर, जीत के प्रबल दावेदार ऋषि सुनक को अब तक कुल 147 सांसदों का सार्वजनिक समर्थन प्राप्त हो चुका है। पूर्व कैबिनेट मंत्री (Penny Mordaunt) पेनी मोर्डौंट, जिन्होंने खुद को आधिकारिक उम्मीदवार के रूप में घोषित किया है। उनका कहना है कि वह जीतने के लिए मैदान में उतरी हैं। बता दें कि पेनी के समर्थन में केवल 24 सांसद हैं।