-
Advertisement
Sirmaur: संगड़ाह में सड़क हादसा, हरियाणा के युवक की गई जान
Himachal Accident: नाहन। जिला सिरमौर के उपमंडल संगडाह में हुए सड़क हादसे (Road Accident) में हरियाणा के एक युवक की मौत (Death) हो गई। हादसा सांगना पंचायत के गत्ताधार के समीप पेश आया। मृतक की पहचान अजयवीर चौहान (35) निवासी अंबाला (हरियाणा) के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, हरियाणा (Haryana) से घूमने आए पर्यटक (Tourist) सांगना की तरफ से गत्ताधार लौट आ रहे थे। इसी बीच एक कार (HR20 AF 7712) अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से बाहर लुढ़क गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की आगामी जांच शुरू कर दी है। संगड़ाह के DSP मुकेश डडवाल ने दुर्घटना की पुष्टि की है।