- Advertisement -
हमीरपुर। सरकार दावे करती है कि हर गांव को सड़क से जोड़ दिया है लेकिन हमीरपुर जिला (Hamirpur District) के कई गांवों तक सड़क ( Road) नहीं पहुंच पाई है। अगर किसी गांव के लिए सड़क बनाई है तो उसे पक्का करना लोक निर्णाण विभाग (PWD) भूल गया है और वह सड़क वर्षों के बाद आज भी कच्ची है। बात हो रही है बड़सर उपमंडल के तहत भैल पंचायत के साथ लगते दर्जनों गांवों की। ये गांव आज भी सड़क सुविधा से वंचित है। यहां के लिए सड़क तो बनी पर पीडब्ल्यूडी विभाग केवल दो किमी तक सड़क पक्की करने के बाद आगे उसे पक्का करना भूल गया। कच्ची सड़क की हालत अब यह हो चुकी है कि इस पर पैदल चलना भी कठिन हो गया है। आसपास के ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए कहा है कि पहले तो वो सीएम जयराम ठाकुर से अपनी समस्या के संबंध में मुलाकात करेंगे और अगर फिर भी समस्या हल न हुई तो आने वाले चुनावों का बहिष्कार किया जाएगा।
बता दे कि भैल पंचायत में स्वतंत्रता सेनानियों से लेकर कारगिल शहीद दीप चंद राणा का भी घर आता है। इस पंचायत को जाने वाली सड़क का नाम भी शहीद दीप चंद राणा के नाम पर ही रखा गया है लेकिन विडंबना है कि आज दिन तक शहीद के घर को जाने वाला मार्ग खस्ता हालत में है। हालांकि दो हजार से ज्यादा आबादी के ग्रामीणों ने राजनेताओं से लेकर जिला प्रशासन के दरबार जाकर कई बार फरियाद लगाई है लेकिन राजनेता केवल चुनावों में वोट मांगने तक ही सीमित रह जाते है। ग्रामीणों ने बताया कि वर्ष 2002 में सड़क बनाई गई थी लेकिन केवल दो किमी तक ही पक्की की गई है और 2013 में पुलिया और डंगे लगाए गए थे, लेकिन पक्का नहीं किया गया था। बीमारी की हालत में मरीज को कुर्सी पर बिठा कर ले जाना पड़ता है। युवक मंडल भैल के प्रधान ने बताया कि कई साल से ग्रामीणों की समस्या जस की तस बनी हुई है और पक्का नहीं किया जा रहा है। कुछ दिनों में सीएम जयराम ठाकुर से मिलेंगे और फिर भी समस्या हल न हुई तो अगले चुनावों का बहिष्कार किया जाएगा।
- Advertisement -