-
Advertisement
हिमाचल में फटा बादलः बह गई सड़क, पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त-कई गांवों का संपर्क टूटा
आनी। हिमाचल प्रदेश में आसमान से आफत बरस रही है। प्रदेश में पिछले दो दिनों से बादल फटने की घटनाएं सामने आ रही है। कुल्लू जिले में एक बार फिर से बादल फटा ( Cloud burst) है। जिला के आनी खण्ड के रघुपुर क्षेत्र में कुछ देर पहले बादल फटने से फनौटी खड्ड में बाढ़ आ गई। इस बाढ़ में रोहाचला-जुहड़ सड़क के साथ खड्ड किनारे खेत भी बह गए हैं। वहीं बारिश से मटर की फसल को नुकसान पहुंचा है। बादल फटने से आई बाढ़ से सड़क के साथ गांव को जोड़ने वाले पैदल रास्तों का भी नामों निशान मिट गया है और लोगों का एक से दूसरे गांव का संपर्क कट गया है।
यह भी पढ़ें:दिल्ली से मनाली घूमने आए थे मां-बेटाः फोटो खींचते फिसला पैर, नदी में डूबकर हुई मौत
फनौटी से बिश्लाधार जाने वाली पेयजल लाइन भी तबाह हो गई है। स्थानीय पंचायत के उपप्रधान भजन सिंह व वार्ड सदस्य सोहन लाल नेगी व स्थानीय निवासी रमेश ठाकुर ने कहा कि रघुपुर के साथ बादल फटने से एकाएक बाढ़ आ गई है। उन्होंने कहा कि बाढ़ से सड़क का करीब 20 मीटर का हिस्सा पूरी तरह से बह गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page