-
Advertisement
चंडीगढ़-मनाली एनएच पर 9 मील के पास HRTC की चलती बस पर गिरी चट्टान
Rock fell on moving HRTC bus: सुंदरनगर: चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर एचआरटीसी(HRTC) की चलती बस पर पहाड़ी से एक बड़ी चट्टान (Big Rock) आकर टकरा गई। गनीमत यह रही कि इस चट्टान का एक कोना बस के अगले हिस्से से टकराया। यदि यह चट्टान पूरी बस पर गिर जाती तो बहुत बड़ा हादसा हो जाता। इस हादसे में बस में सवार 2 से 3 सवारियों को हल्की चोटें(Minor injuries to Passengers) आई हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार केलांग डिपो की बस (Kelang Depot Bus) मनाली से शिमला जा रही थी। रात करीब साढ़े 11 बजे जब यह बस 9 मील के पास पहुंची तो उस समय भारी बारिश हो रही थी। 9 मील के पास पहाड़ी से एक बड़ी चट्टान नीचे लुढ़कती हुई आई और उसका एक कोना बस के अगले हिस्से से जा टकराया। हादसे के समय बस में काफी सवारियां मौजूद थीं, जिसमें से आगे की तरफ बैठे 2 से 3 लोगों को हल्की चोटें आई हैं। इन सभी को प्राथमिक उपचार (first aid) के बाद निगम की दूसरी बस के माध्यम से रात को ही शिमला भेज दिया गया है। इस कारण यहां रात को करीब एक घंटे तक हाईवे बाधित रहा लेकिन उसे रात को ही बहाल कर दिया गया था।
नितेश सैनी