-
Advertisement

नेट्स में प्रैक्टिस नहीं कर पा रहे रोहित ,न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले टीम इंडिया टेंशन में
ICC Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy)में न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़े मैच से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma)की चोट की खबरों से क्रिकेट जगत में हलचल है। भारत का अगला मुकाबला न्यूजीलैंड (New Zealand) से रविवार को है। विराट कोहली ने नेट्स में जमकर अभ्यास किया, वहीं मोहम्मद शमी भी पूरी लय में गेंदबाजी करते नजर आए। पाकिस्तान( Pakistan) के खिलाफ हुए हाई वॉल्टेज मुकाबले में रोहित शर्मा को हैम्स्ट्रिंग में चोट लग गई। हालांकि मैच के बाद भारतीय कप्तान ने कहा कि था कि उनकी हैम्स्ट्रिंग अब ठीक लग रही है, लेकिन मैच के तीन दिन बीत जाने के बाद भी रोहित की यह चोट अभी ठीक नहीं है।
रोहित शर्मा असहज दिख रहे थे
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित इस चोट के चलते नेट्स में बैटिंग नहीं कर पा रहे हैं। बुधवार को भारतीय टीम जब दुबई की आईसीसी एकेडमी (ICC Academy)में ट्रेनिंग के लिए गई तो वहां रोहित शर्मा असहज दिख रहे थे। इतना ही नहीं नेट्स पर उन्होंने बैटिंग प्रैक्टिस के दौरान थ्रो डाउन लेने से भी इनकार कर दिया। इन तमाम चीजों को देखते हुए आशंका बन रही है कि वो न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले अगले मैच से बाहर हो सकते हैं।रोहित शर्मा अगर न्यूजीलैंड से मैच तक ठीक नहीं हुए तो उनके बाहर होने से ना सिर्फ टीम इंडिया का कप्तान बदलेगा बल्कि टीम की ओपनिंग जोड़ी भी बदलेगी। हो सकता है कि रोहित अगर बाहर होते हैं तो उनकी जगह केएल राहुल ओपन कर सकते हैं।
पंकज शर्मा