-
Advertisement
रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन का तोड़ा रिकॉर्ड
अहमदाबाद। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Team India Captain Rohit Sharma) ने रविवार को यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भले ही 31 गेंदों पर 47 रन की छोटी सी पारी खेली हो, लेकिन उन्होंने बतौर कप्तान वर्ल्ड कप में एक सीजन (One Season In World Cup) में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड कायम किया है। रोहित शर्मा को 15 के स्कोर पर जीवनदान ट्रेविस हेड ने डीप मिड विकेट पर दिया। इसके बाद भी रोहित की धुंआधार पारी जारी रही। लेकिन अपना अर्धशतक पूरा करने से चूक गए। ट्रेविस हेड ने ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर उनका मिड ऑफ पर शानदार कैच लपका। रोहित 31 गेंद में 47 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 4 चौके और 3 छक्के जड़े।
रोहित शर्मा ने जैसे ही फाइनल मुकाबले में 28 रन के आंकड़े को पार किया वो विश्व कप के इतिहास (ICC World Cup History) में बतौर कप्तान एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने साल 2019 में 578 रन टीम की कमान संभालते हुए बनाए थे। इस सूची में तीसरे पायदान पर महेला जयवर्धने हैं जिन्होंने साल 2007 में 548 रन बनाए थे।
यह भी पढ़े:INDvsAUS Final Live: भारत की लड़खड़ाई पारी को संवारने में जुटे विराट व राहुल
विश्व कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान
- रोहित शर्मा-597(2023)
- केन विलियमसम-578(2019)
- महेला जयवर्धने-548(2007)
- रिकी पॉन्टिंग- 539(2007)
- आरोन फिंच-507( 2019)