-
Advertisement
IND vs BAN : भारत ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी; विराट, बुमराह और कुलदीप बाहर
कोलंबो। एशिया कप के सुपर 4 का आखिरी मैच शुक्रवार को यहां प्रेमदासा स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश (Ind Vs Bangladesh) के बीच खेला जा रहा है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर (Rohit Sharma Won The Toss And Elected To Field) पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। टीम में विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह तिलक वर्मा डेब्यू (Tilak Verma ODI Debut) कर रहे हैं। मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिला है। सूर्यकुमार यादव भी खेलते हुए नजर आएंगे। बांग्लादेश के लिए तंजीम हसन वनडे डेब्यू कर रहे हैं।
मैच भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे शुरू होगा। भारतीय टीम ने फाइनल में जगह बना चुकी है। वहीं, बांग्लादेश टूर्नामेंट से बाहर है। बांग्लादेश ने मौजूदा राउंड में अपने पिछले दो मैचों में हार का मुंह देखा है। दूसरी ओर, भारत लगातार तीसरी जीत दर्ज करने की फिराक में होगा। भारत ने पाकिस्तान को 228 और श्रीलंका को 41 रन से धूल चटाई थी।
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा।
यह भी पढ़े:वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान का पेस अटैक ध्वस्त, नसीम शाह की चोट से बढ़ी चिंता
बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): लिटन दास (विकेटकीपर), तंजीद हसन, अनामुल हक, शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान।