-
Advertisement
हिमाचल: शिक्षा विभाग में खाली पदों को निश्चित अवधि में भरेगी सुक्खू सरकार: रोहित ठाकुर
शिमला। हिमाचल में शिक्षा विभाग (Education Department) में रिक्त पड़े पदों (Vacant Posts) को निश्चित अवधि में भरा जाएगा। यह बात शनिवार को शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने शराचली क्षेत्र के मांदल देवता बनाड़ में लोगों के साथ सीधा संवाद तथा समस्याओं को सुनने उपरांत कही। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार राज्य में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा (Quality Education) प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है इसी के दृष्टिगत विभिन्न निर्णय लिए जा रहे हैं। प्रदेश सरकार द्वारा विद्यार्थियों का भविष्य उज्ज्वल बनाने एवं उनके लिए रोजगार के अवसर सृजित करने की दिशा में दृढ़ प्रयास किए जा रहे हैं। रोहित ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार (Himachal Govt) छात्रों के भविष्य की आवश्यकताओं और प्रतिस्पर्धा के दौर में ध्येय को सफलतापूवर्क प्राप्त करने के उद्देश्य से भी अनेक महत्वाकांक्षी कदम उठा रही है। विभिन्न संस्थानों में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और नवीनतम प्रौद्योगिकी आधारित पाठ्यक्रम आरंभ करने की योजना तैयार की जा रही है, ताकि छात्रों को वैश्विक स्तर पर रोज़गार के अवसर उपलब्ध हो सकें।
पूर्व की बीजेपी सरकार संस्थान खोलने की मात्र घोषणाएं की
वहीं बीजेपी (BJP) द्वारा की जा रही आक्रोश रैली पर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर (Education Minister Rohit Thakur) ने कहा कि प्रदेश में केवल 60 से कम विद्यार्थियों की संख्या वाले महाविद्यालयों को डिनोटीफाई किया गया है। उन्होंने कहा कि पिछली बीजेपी सरकार द्वारा नए शैक्षणिक संस्थानों को क्रियाशील करने के लिए पर्याप्त स्टाफ, भूमि के स्वामित्व के हस्तांतरण तथा नए भवनों के निर्माण के लिए धन उपलब्ध करवाने की कोई व्यवस्था नहीं की गई थी। इसके अतिरिक्त इन संस्थानों में आवश्यक बुनियादी अधोसंरचना सृजित करने के लिए भी कोई प्रयास नहीं किये गए। शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में कई संस्थान अपर्याप्त कर्मचारियों के साथ क्रियाशील हैं और कुछ कक्षाएं केवल नाममात्र कर्मचारियों और एक अध्यापक की तैनाती कर चलाई जा रही है। पूर्व बीजेपी सरकार ने सिर्फ संस्थानों की संख्या बढ़ाने के दृष्टिगत लगातार घोषणायें कीं। इन संस्थानों में गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने की ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया।
जुब्बल कोटखाई नावर में सुविधाओं को सुदृढ़ करना मुख्य उद्देश्य
जुब्बल कोटखाई नावर में शिक्षा स्वास्थ्य सड़क बिजली पानी की सुविधाओं को सुदृढ़ करना मुख्य उद्देश्य यह बात आज शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर द्वारा शराचली क्षेत्र के मांदल देवता बनाड़ में लोगों के साथ सीधा संवाद तथा समस्याओं को सुनने उपरांत कही उन्होंने कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य असहाय गरीब तथा निचली दीर्घा में रह रहे हर व्यक्ति को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करना है रोहित ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के दिशा निर्देशों से प्रदेश सरकार ने प्रदेश के 136000 सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम का लाभ दिया है तथा उनकी उत्कृष्ट सोच से गुणात्मक शिक्षा प्रदान की जा रही है