-
Advertisement
Rohit Thakur | Subject Teacher | Himachal Govt
हिमाचल प्रदेश में दस विद्यार्थियों की संख्या वाले वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में सिर्फ एक विषय शिक्षक ही सेवाएं देगा। आवश्यकता से अधिक नियुक्त शिक्षकों को अन्य स्कूलों में स्थानांतरित किया जाएगा। सचिवालय में शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने शिक्षकों के युक्तिकरण के आदेश दिए। बैठक में नौ खेल हाॅस्टलों में 11 कोच और पंजाबी भाषा के 11, उर्दू के 10 शिक्षक नियुक्त करने का फैसला लिया गया। एसएमसी पर नियुक्त प्रवक्ताओं और डीपी की पांच फीसदी एलडीआर कोटे में भर्ती के लिए आरएंडपी नियम बनाने के भी शिक्षा मंत्री ने निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नवीं और दसवीं कक्षाओं में प्रवक्ता को अनिवार्य तौर पर पढ़ाने के मामले की 11-12 नवंबर को समीक्षा होगी। सभी जिला उपनिदेशकों को अपने-अपने क्षेत्रों की प्रस्तुति देनी होगी। ठाकुर ने कहा कि विद्यार्थियों की कम संख्या वाले 11वीं और 12वीं कक्षा वाले वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों को मर्ज या डाउनग्रेड नहीं किया जा रहा है। यहां नियुक्त शिक्षकों का युक्तिकरण किया जाएगा। जिन स्कूलों में एक विषय के अधिक शिक्षक होंगे, उन्हें बदला जाएगा। सिर्फ एक विषय शिक्षक ही ऐसे स्कूलों में सेवाएं देंगे।
