-
Advertisement
IPL 2024: मुंबई इंडियंस के खराब प्रदर्शन के बाद रोहित संभालेंगे कप्तानी ?
IPL 2024: आईपीएल 2024 का सीजन शुरू होने से पहले भी हर तरफ मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की कप्तानी पर चर्चा हो रही थी। अब सीजन के दौरान भी यही चर्चा हो रही है। शुरुआती दो मैचों में मुंबई इंडियंस को हार झेलनी पड़ी और दोनों मैचों के बाद हार्दिक पांड्या ( Hardik Pandya)की कप्तानी पर सवाल उठे हैं। दूसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद(Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ मिली हार के बाद बड़ा बवाल मच गया। पहले गेंदबाजी में बॉलिंग चेंज के फैसलों पर सवाल उठे। फिर बल्लेबाजी में भी वह कुछ खास नहीं कर पाए।
रोहित और आकाश चर्चा करते दिखे
मैच के बाद रोहित शर्मा और आकाश अंबानी काफी गहन चर्चा करते दिखे। वहीं मैच के बीच भी रोहित कई बार हार्दिक के साथ बात करते दिखे थे। इन्हीं सब बातों को देखते हुए कई क्रिकेट एक्सपर्ट (cricket expert)भी उनकी कप्तानी को घेर रहे हैं। मुंबई इंडियंस की टीम को अपने दूसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 31 रनों से हार झेलनी पड़ी। इस मैच में मुंबई इंडियंस के गेंदबाज बुरी तरह से फ्लॉप रहे। हैदराबाद ने टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 277 रन बना दिएए जो आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है। हार्दिक ने अपने चार ओवर में 46 रन दिए और सिर्फ एक ही विकेट हासिल कर पाए। इस मैच में जसप्रीत बुमराह को तीसरे मैच में गेंदबाजी मिल पाई। हार्दिक मैच में बल्ले से भी फ्लॉप नजर आए। वह सिर्फ 24 रन ही बना पाए।
यह भी पढ़े:केके शर्मा को दूसरी बार मिली हिमाचल बैडमिंटन एसोसिएशन की कमान
फैंस ने किया ट्रोल
दो मैच हारने का बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने हार्दिक पांड्या(Hardik Pandya) को निशाने पर ले लिया। मुंबई इंडियंस आईपीएल ( IPL)की सबसे सफल फ्रेंचाइजियों में से एक है। टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में पांच बार आईपीएल की ट्रॉफी जीती है। मुंबई इंडियंस की टीम हमेशा से ही अपने खिलाड़ियों को बैक करने के लिए जानी जाती है।