-
Advertisement
Himachal में महिला शिक्षिका ने नंगा कर कांटेदार झाड़ी से पीटा बच्चा, Video वायरल होते ही Suspend
Teacher Beat Child With Thorny Bush In Rohru: हिमाचल के जिला शिमला के रोहडू में एक महिला शिक्षिका द्वारा एक बच्चे को नंगा कर कांटेदार झाडी से पीटने का मामला सामने आया है। बच्चे की पिटाई से जुड़ा वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग ने महिला शिक्ष को सस्पेंड कर दिया है। मामला रोहड़ू ब्लॉक के प्राइमरी स्कूल गवाना की स्कूल का है।
रोहडू के गावना स्कूल की एक शिक्षिका एक बच्चे को कांटेदार झाडी से मारती हुई दिखाई दे रही है, यही नहीं उसे पेंट खोलने के लिए भी कहती सुनाई पड रही है। @SukhuSukhvinder @jairamthakurbjp #Suspend #HimachalPolice #Punishment #Teacher #Himachal #EducationDeptt #CMSukhu #Followers pic.twitter.com/dHphURfO8y
— Himachal Abhi Abhi (@himachal_abhi) October 28, 2025
शारीरिक या मानसिक हिंसा बर्दाश्त नहीं
वीडियो में देख जा सकता है कि हेड टीचर बच्चे को नंगा करके झाड़ी से मार रही हैं। टीचर के पीटने पर बच्चा सिसक सिसक कर रो रहा है। मगर टीचर बच्चे को पेंट भी उतारने को बोल रही है । विभाग ने स्पष्ट किया है कि बच्चों के साथ किसी भी प्रकार की शारीरिक या मानसिक हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मामले में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है। स्थानीय लोगों ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की है।
-पंकज शर्मा
