-
Advertisement
रोटी, पराठा, दूध, हेल्थ-लाइफ इंश्योरेंस टैक्स फ्री, GST के अब होंगे केवल दो स्लैब
GST Slabs : अब जीएसटी के चार की जगह केवल दो स्लैब होंगे और ये हैं 5 फीसदी और 18 फीसदी। इससे आम जरूरत की चीजें जैसे साबुन, शैंपू के साथ एसी , कार भी सस्ते होंगे। इस बड़ा फैसला जीएसटी काउंसिल की मीटिंग में इस पर फैसला लिया गया। वित्त मंत्री सीतारमण ने बताया कि दूध, रोटी, पराठा, छेना समेत कई फूड आइटम जीएसटी फ्री होंगे। वहीं इंडिविजुअल हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस पर भी टैक्स नहीं लगेगा। 33 जीवन रक्षक दवाएं, दुर्लभ बीमारियों और गंभीर बीमारियों के लिए दवाएं भी टैक्स फ्री होंगी।लग्जरी आइटम्स और तंबाकू प्रोडक्ट्स पर अब 28 फीसदी की जगह 40 फीसदी जीएसटी लगेगा। मध्यम और बड़ी कारें, 350सीसी से ज्यादा इंजन वाली मोटरसाइकिलें इस स्लैब में आएंगे।
Hon’ble Prime Minister Shri @narendramodi announced the Next-Generation GST Reforms in his Independence Day address from the ramparts of Red Fort.
Working on the same principle, the GST Council has approved significant reforms today.
These reforms have a multi-sectoral and… pic.twitter.com/NzvvVScKCF
— Nirmala Sitharaman Office (@nsitharamanoffc) September 3, 2025
वित्त मंत्री ने बताया कि नए स्लैब नवरात्र के पहले दिन, यानी 22 सितंबर से लागू हो जाएंगे। हालांकि, तंबाकू वाले सामान पर नई 40 फीसदी दर अभी लागू नहीं होगी। इन बदलावों का मकसद आम आदमी को राहत देना, छोटे व्यवसायों को सपोर्ट करना और हानिकारक उत्पादों जैसे तंबाकू पर टैक्स बढ़ाकर उनके उपयोग को कम करना है।
सौंदर्य और सेहत से जुड़ी सेवाओं पर जीएसटी 5 फीसदी
होटल के कमरों की बुकिंग पर जीएसटी 12फीसदी से घटाकर 5फीसदी कर दिया गया है, वो भी तब जब कमरे का किराया प्रति दिन 7500 रुपए या उससे कम हो।
सौंदर्य और सेहत से जुड़ी सेवाओं पर जीएसटी 18फीसदी से कम करके 5फीसदी कर दिया गया है, जैसे जिम, सैलून, नाई की दुकान, योग सेंटर आदि, जो आम आदमी इस्तेमाल करता है।
कैसिनो, रेस क्लब, या जहां कैसिनो और रेस क्लब हों, या फिर खेल इवेंट्स जैसे आईपीएल में एंट्री के लिए जीएसटी 28फीसदी से बढ़ाकर 40फीसदी कर दिया गया है।
अब GST के 4 की जगह केवल दो स्लैब 5 फीसदी और 18 फीसदी होंगे। इससे आम जरूरत की चीजें जैसे साबुन, शैंपू के साथ AC, कार भी सस्ते होंगे। GST काउंसिल की 56वीं मीटिंग में इस पर फैसला लिया गया। #GSTReforms #GSTUpdate @FinMinIndia @GST_Council @MIB_India #GSTCouncilMeeting pic.twitter.com/gwzwbTAUic
— Himachal Abhi Abhi (@himachal_abhi) September 4, 2025
पंकज शर्मा
