-
Advertisement
सरकारी नौकरी : यहां निकली 2177 पर भर्ती, जानें कब से कर सकेंगे Apply
नई दिल्ली। अगर आप सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे हैं तो यह खबर आपके ही लिए है क्योंकि राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड, RSMSSB ने लैब टेक्नीशियन और असिस्टेंट रेडियोग्राफर के 2177 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर आवेदन 18 जून से शुरू होंगे। आवेदन से जुड़ी सारी जानकारी नीचे गई है।
इन पदों के लिए उम्मीदवार rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर पदों से संबंधित अधिक सूचना ले सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 2 जुलाई है।
पदों का विवरण : भर्ती अभियान लैब तकनीशियनों के 1119 पद भरे जाने हैं जबकि सहायक रेडियोग्राफर के 1058 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर पोस्ट के लिंक पर क्लिक करके खुद को रजिस्टर करना होगा।
आवेदन शुल्क : सामान्य व ओबीसी श्रेणी के लिए 450 रुपए, राजस्थान की बीसी / ओबीसी श्रेणी के लिए, पंजीकरण शुल्क 350 रुपए होगा। जबकि, एससी / एसटी के उम्मीदवारों को 250 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।
नोट : उम्मीदवार अपना पासवर्ड संभाल कर रखें क्योंकि, एडमिट कार्ड जेनरेट करने के लिए यह काम आएगा।