-
Advertisement
RTO Solan/ Kandaghat /e-rickshaw
/
HP-1
/
Dec 16 20231 year ago
आरटीओ विभाग सोलन ने कंडाघाट सबडिवीजन के लिए 18 ई-रिक्शा परमिट को मंजूरी दे दी है। जल्द ही कंडाघाट में आम जनमानस को ई-रिक्शा की सुविधा मिलने वाली है। बीते दिनों आरटीओ विभाग में कंडाघाट सबडिवीजन के लिए 18 ई रिक्शा परमिट निकले थे, जिसमें अब स्थानीय लोग ऑटो भी खरीद रहे हैं । ई-रिक्शा परमिट के लिए जो भी लोग एप्लाई कर करना चाहते हैं वह कंडाघाट के स्थानीय होने चाहिए और उनके पास ड्राइविंग लाइसेंस भी होना अनिवार्य है और यह ई-रिक्शा पहले 20 किलोमीटर के दायरे में ही चलेंगे।
Tags