-
Advertisement
मणिपुर: पीएम के बयान और INDIA पर फंसा पेंच, संसद में चौथे दिन भी हंगामा
नई दिल्ली। मणिपुर (Manipur) को लेकर संसद के मॉनसून सत्र (Monsoon Session in Parliament) में लगातार चौथे दिन हंगामा जारी है। संसद सत्र शुरू होने से पहले पीएम मोदी (PM Modi) ने पार्टी संसदीय दल की बैठक में कहा कि विपक्ष के नए गठबंधन का नाम INDIA है। ईस्ट इंडिया कंपनी और आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन के नाम में भी INDIA था। पीएम के इस बयान पर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Khadge) ने मणिपुर हिंसा को लेकर केंद्र सरकार और खासकर पीएम मोदी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि हम यहां मणिपुर हिंसा की बात कर रहे हैं और पीएम मोदी ईस्ट इंडिया कंपनी की। हंगामे के कारण दोनों सदनों की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी।
पीएम मोदी ने मंगलवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले बीजेपी की संसदीय दल की बैठक में विपक्षी दलों पर हमला बोला था। उन्होंने उस दौरान कहा था कि मैंने आज तक इतना दिशाहीन विपक्ष कभी नहीं देखा। उन्होंने कहा था कि सिर्फ गठबंधन का नाम INDIA लिख लेने से कुछ नहीं होता जाता है। ऐसे तो ईस्ट इंडिया कंपनी ने भी अपने नाम के साथ INDIA जोड़ लिया था। इसी तरह इंडियन मुजाहिद्दीन के नाम में भी इंINDIA है। मणिपुर पर चर्चा के नियम और पीएम के जवाब को लेकर पेच फंसा हुआ है। विपक्ष संसद के अंदर पीएम से बयान की मांग पर अड़ा है तो सरकार का कहना है कि इस मामले पर गृह मंत्री बयान देंगे न कि प्रधानमंत्री।
यह भी पढ़े:मणिपुर पर राज्यसभा में भारी हंगामा, AAP सांसद संजय सिंह पूरे सत्र के लिए निलंबित
विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में
सूत्रों के अनुसार, विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की बैठक में मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव (No Confidence Motion) लाने का फैसला हुआ है। बैठक में यह भी तय हुआ कि विपक्ष मणिपुर के मुद्दे पर सदन में पीएम के बयान की मांग पर कायम रहेगा। संसद भवन परिसर में धरने पर बैठे आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने कहा कि पीएम जब तक जवाब नहीं देंगे, गतिरोध यूं ही बना रहेगा। पीएम को जवाब देना होगा। संजय सिंह को सोमवार को राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने शेष सत्र के लिए निलंबित कर दिया था।