-
Advertisement

#boycotttanishq: तनिष्क के नए ऐड पर फिर से बवाल; कंपनी ने डिलीट किया ट्वीट
नई दिल्ली। मशहूर जूलरी ब्रैंड ‘तनिष्क’ (Tanishq) के दिन अच्छे नहीं चल रहे हैं। दरअसल, अपने पुराने ऐड पर लव जिहाद को बढ़ावा देने का आरोप झेलने के बाद तनिष्क के नए ऐड पर फिर से बवाल उठ खड़ा हुआ है। दिवाली के मौके पर उसका एक नया विज्ञापन कुछ लोगों को पसंद नहीं आया है। विवाद के बाद कंपनी ने ऐड वाला ट्वीट (Tweet) डिलीट कर दिया है। दरअसल तनिष्क ने अपना नया विज्ञापन एकत्वम ब्रांड के लिए जारी किया। इस विज्ञापन में बॉलीवुड अभिनेत्री नीना गुप्ता, निमरत कौर, शायोनी गुप्ता और अलाया फर्नीचरवाला एकता का संदेश देती हुई दिखाई दीं।
इस विज्ञापन में क्या दिक्कत आ गई
दरअसल इस विज्ञापन में कंपनी पर पटाखों पर बैन की वकालत करने का आरोप लगा है। ‘तनिष्क’ के नए ऐड में महिलाएं दिवाली पर अपने प्लान्स की बातें कर रही हैं। बीच में वे पटाखों पर बैन की बात करती हैं और समझाती हैं कि कैसे यह त्योहार परिवार के करीब रहने और उनके साथ वक्त बिताने के बारे में है। इस विज्ञापन को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और चिकमंगलूर से विधायक सीटी रवि ने तनिष्क के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, ‘हिंदुओं को दिवाली कैसे सेलिब्रेट करना है, ये कोई क्यों सिखा रहा है? कंपनियां अपने सामान को बेचने से मतलब रखें, ये न सिखाएं कि पटाखे जलाएं या नहीं। हम दीये जलाएंगे, मिठाइयां बांटेंगे और ग्रीन पटाखे चलाएंगे। हमारे साथ जुड़ें और फिर समझें कि एकत्वम् किसे कहते हैं।’ बीजेपी नेता के इस ट्वीट के बाद लोगों ने #boycotttanishq हैशटैग के साथ अपनी बात रखनी शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें: इन राज्यों में 30 November तक नहीं चला सकेंगे पटाखे, #NGT ने जारी किए आदेश
सोशल मीडिया पर ट्रोल किए जाने का बाद पिछले विज्ञापन की तरह इस विज्ञापन के लिए भी ‘तनिष्क’ को सपोर्ट मिल रहा है। कई यूजर्स ने कहा कि बेसिरपैर की आलोचना रुकनी चाहिए क्योंकि ब्रैंड केवल एकता की बात करता है और पटाखों पर बैन पर्यावरण के प्रति चिंता दर्शाता है।
यहां देखें तनिष्क का नया विज्ञापन
https://youtu.be/K-0JMqNRuFY