-
Advertisement
विधायक निधि पर बवाल, जयराम का दावा- सीएम ने खुद मना किया, तब मुद्दा उठा
लेखराज धरटा/शिमला। विधायक निधि (MLA Fund) को बंद करने के बीजेपी के आरोप पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के शनिवार को किए गए पलटवार के बाद अब इस मसले पर राजनीति (Politics) गरमा गई है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने सवाल किया है कि अगर विधायक निधि बंद नहीं हुई है तो सरकार उसे जारी क्यों नहीं कर रही है। उन्होंने “अपने सूत्रों” के हवाले से दावा किया कि जब सीएम ने खुद विधायक निधि जारी करने से मना किया था, तभी विपक्ष ने इस मुद्दे को उठाया।
उन्होंने फिर दोहराया कि अगर विधायक निधि जारी नहीं की जाती है तो 29 और 30 जनवरी को होने वाली विधायक प्राथमिकता की बैठक का विपक्ष बहिष्कार (Boycott) करेगा। उन्होंने कहा कि यह पहली बार हो रहा है कि विपक्ष विधायक प्राथमिकता की बैठक का बहिष्कार करने पर मजबूर है। उन्होंने कहा कि उन्हें सीएम की बातों पर भरोसा नहीं है। वे कहते कुछ और करते कुछ हैं।
योजनाओं में केंद्र का अनुदान 90 प्रतिशत
हिमाचल को केंद्र से मदद (Central Assistance) न मिलने के आरोपों पर जयराम ठाकुर ने सीएम को नसीहत देते हुए कहा कि राज्य में जितनी भी योजनाएं चल रही हैं, उसमें 90% अनुदान (90% Fund) केंद्र सरकार दी दे रही है। राज्य का केवल 10 प्रतिशत ही खर्च हो रहा है। अब नौबत यह आ गई है कि सरकार 10% भी देने की स्थिति में नहीं है। जयराम ने आरोप लगाया कि सरकार ने आपदा राहत की राशि कांग्रेस कार्यकर्ताओं में बांटी।