-
Advertisement
हिमाचल में सफाई कर्मी की मौत पर बवाल, साथी कर्मियों को मर्डर का है शक
नाहन। डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन ( Dr. YS Parmar Medical College Nahan) के सफाई कर्मी की मौत के बाद देर रात अस्पताल परिसर में खूब हंगामा बरपा। अपने साथी की मौत के बाद सफाई कर्मी पोस्टमार्टम (Post mortem) के लिए अड़े थे। जबकि परिजन इसके लिए तैयार नहीं थे। मामला बढ़ता देख पुलिस ( Police) ने मोर्चा संभाला और मृतक का पोस्टमार्टम करवाने को लेकर परिजनों की सहमति ली। इसके बाद ही मामला शांत हो पाया। बता दें कि मेडिकल कॉलेज नाहन( Medical College Nahan)में कार्यरत शिलाई के नाया पंजोड़ के रहने वाले सफाई कर्मी बलिराम (60) की बीते दिन पीजीआई चंडीगढ़( PGI Chandigarh) ले जाते समय मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: हिमाचलः अभी नींद में थे घरवाले और अलसुबह मकान में लग गई आग
परिजनों के मुताबिक शुक्रवार को बलिराम को अचानक सांप ने काट लिया। हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल कॉलेज नाहन में भर्ती करवाया गया, लेकिन यहां से डॉक्टरों ने उसे पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रेफर कर दिया, जिसकी रास्ते में ही मौत हो गई। इसके बाद शव को वापस नाहन मेडिकल कॉलेज लाया गया। परिजन जैसे ही शव को घर ले जाने की बात कहने लगे तो सफाई कर्मचारियों ने हंगामा खड़ा कर दिया। सफाई कर्मचारियों ने शव का पोस्टमार्टम किए जाने की बात कहते हुए शक जाहिर किया कि उनके साथी कर्मी की मौत सांप के काटने से नहीं हुई है, बल्कि हत्या की आशंका जताई। इसको लेकर पहले तो मृतक के परिजन पोस्टमार्टम में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे थे, लेकिन पुलिस के हस्तक्षेप के बाद पोस्टमार्टम के लिए राजी हुए। लिहाजा अब पोस्टमार्टम के रिपोर्ट के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि कर्मी की मौत सांप के काटने से हुई या हत्या की गई है।