-
Advertisement
बिलिंग से उड़ान भरने वाले रूस के पैराग्लाइडर की मौत, सीजन में तीसरा हादसा
बैजनाथ। यहां के बिलिंग स्थित टेक ऑफ पॉइंट (Take Off Point) से शुक्रवार को फ्री फ्लायर के रूप में उड़ान भरने वाले रूस के 62 वर्षीय पैराग्लाइडर पायलट (Paraglider Pilot) स्टोइको की क्रैश लैंडिंग (Crash Landing) में मौत हो गई है। शुक्रवार दोपहर को ही स्टोइको के क्रैश लैंड के दौरान घायल होने की सूचना मिली थी। बीड़ (Bir) से पहुंचे बचाव दल के अनुसार स्टोइको क्रैश लैंडिंग के दौरान बुरी तरह घायल हो गया था और उसके सिर और शरीर के अन्य भागों पर गंभीर चोटें आई थीं, जिससे उसकी मौत हो गई।
बिलिंग से उड़ान भरने के बाद स्टोइको पालमपुर (Palampur) के कंदबाड़ी और सपेडु गांव के मध्य ऊंची पहाड़ियों के पिछली तरफ चला गया था। उसका शव शनिवार को वापस लाया जा सका। आपको बता दें कि इस सीजन में यह तीसरी मौत (Third Death) है। इससे पूर्व लखनऊ का पायलट अपनी जान गंवा चुका है। वर्ष 2003 से लेकर अब तक एक दर्जन देशी-विदेशी पायलट इस खेल में अपनी जान गंवा चुके हैं।
पोलैंड के पायलट का शव नहीं मिला
बिलिंग से उड़ान भरने वाले पोलैंड (Poland) के 70 वर्षीय पायलट कुलाविक के शव (Body) को छठे दिन भी घटनास्थल से नहीं निकाला जा सका है। शनिवार को पायलट तक पहुंचने के लिए भारतीय सेना की मदद ली गई, लेकिन मौसम के अनुकूल न होने पर सफलता नहीं मिल सकी है। अब एनडीआरएफ की टीम और बचाव दल के सदस्य घटनास्थल पर जाने की योजना बना रहे हैं। इस पायलट ने सोमवार को बिलिंग से उड़ान भरी थी और धर्मशाला (Dharamshala) की तरफ जाने पर अनियंत्रित होकर खनियारा (Khaniyara) की पिछली तरफ 12,000 फीट की ऊंचाई पर पहाड़ियों के बीच गिर गया था। धौलाधार की 12,000 फीट की ऊंचाई पर माइनस तापमान होने के कारण पायलट के शव तक पहुंचना बहुत कठिन है।