-
Advertisement

पालमपुर: जिम में कसरत के दौरान आया हार्ट अटैक, युवक की मौत
पालमपुर। ठाकुरद्वारा के एक जिम में कसरत (Exercise) करते एक युवक की मंगलवार को हार्ट अटैक (Heart Attack) से मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान रिशु चौधरी (31) पुत्र स्वर्गीय रवि कुमार निवासी अरला के रूप में की गई है।
युवक रोज की तरह जिम में कसरत कर रहा था कि अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई और वह वहीं गिर पड़ा। जिम संचालक के अनुसार युवक को उठाकर तुरंत अरला में एक निजी अस्पताल (Private Hospital) में ले जाया गया। वहां पर मौजूद डॉक्टर ने उसका इलाज शुरू किया, लेकिन युवक को बचाया न जा सका। वहीं डॉक्टर के अनुसार युवक की मौत साइलैंट हार्ट अटैक (Silent Attack) से हुई है। मृतक रिशु पेशे से एक टैक्सी ऑपरेटर था। मृतक अपने पीछे एक बेटी और पत्नी छोड़ गया है।