-
Advertisement
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हुए ऋतुराज, ईश्वरन टीम में
खेल डेस्क/नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज के लिए BCCI ने सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की जगह अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Ishwaran) को टीम में जगह दी है। ऋतुराज गायकवाड़ का टीम से बाहर होना यह बताता है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में उनकी उंगली में लगी चोट (Finger Injury) गंभीर है। सीटी स्कैन में चोट गंभीर पाई गई है। अब ऋतुराज गायकवाड़ को अपनी चोट की रिकवरी के लिए एनसीए (NCA) को रिपोर्ट करनी होगी। अभिमन्यु ईश्वरन टॉप आर्डर के बल्लेबाज हैं और पिछले कुछ समय से भारतीय टीम के लिए खेलने का इंतजार कर रहे हैं। वह भारतीय ए टीम का नियमित हिस्सा रहे हैं। उन्होंने 88 फर्स्ट क्लास मैच में 47.24 के औसत से 6567 रन बनाए हैं।
इंडिया ए से बाहर हुए कुलदीप
तेज गेंदबाज हर्षित राणा हैमस्ट्रिंग की चोट (Hamstring Injury) के कारण साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ 26 दिसंबर से शुरू होने वाले चार दिवसीय मैच से बाहर हो गए हैं। चयन समिति ने रजत पाटीदार, सरफराज खान, आवेश खान और रिंकू सिंह को भारत ए (India A) की टीम में शामिल किया है, जबकि कुलदीप यादव को टीम से बाहर कर दिया गया है।
पहला टेस्ट सेंचुरियन में
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) 26 दिसंबर से शुरू हो रही है। पहला टेस्ट 26 से 30 दिसंबर तक सेंचुरियन में खेला जाएगा। जबकि दूसरा मैच 3 से 7 जनवरी तक जोहान्सबर्ग में होगा। भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज 2-1 से जीती, जबकि टी20 सीरीज 1-1 से बराबरी पर रही। साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ भारत ए की टीम: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), साईं सुदर्शन, रजत पाटीदार, सरफराज खान, तिलक वर्मा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, अवेश खान, नवदीप सैनी, आकाश दीप, विधाथ कवरप्पा, मानव सुथार, रिंकू सिंह।