-
Advertisement
ऊना में सब्जी मंडी समिति ने किया Corona warriors का सम्मान
ऊना। विश्वभर में कोहराम मचाने वाले कोरोना( Corona) के खिलाफ भारत भी जंग लड़ रहा है और इस जंग में स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस कर्मी और सफाई कर्मियों सहित कई वर्ग एक योद्धा( warrior) की तरह आगे रहकर लड़ाई लड़ रहे है ताकि लोग घरों में सुरक्षित रह सके। ऊना की सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क( Social distancing and masks) पहनने के नियमों का पालन करवाने के लिए पुलिस के जवान सुबह 3 बजे ड्यूटी शुरू कर देते है। इस पुलिस कर्मियों के साथ सब्जी मंडी में सफाई व्यवस्था को सुचारु बनाने के लिए सफाई कर्मी भी डटे हुए हैं। कोरोना वायरस के खिलाफ आगे रहकर लड़ाई लड़ने वाले इन योद्धाओं को सब्जी मंडी समिति द्वारा आज सम्मानित किया गया।
ये भी पढ़ेः Una के मरीज का नेगेटिव से दोबारा कोरोना पॉजिटिव होने के पीछे क्या है कारण-जानिए
सब्जी मंडी समिति के अध्यक्ष बलबीर बग्गा ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पुलिस और सफाई कर्मियों को जहां फूल और पटके भेंट किए वहीं इस महामारी के दौरान भी अपनी सेवायें देने के लिए इनका आभार जताया। वहीँ सब्जी मंडी के कर्मचारियों और आढ़तियों ने तालियां बजाकर इन योद्धाओं को सम्मान दिया। सब्जी मंडी समिति के अध्यक्ष बलबीर बग्गा ने कहा कि 25 दिनों से कोरोना के खिलाफ चल रही जंग में काम करने वाले स्वास्थ्य, पुलिस और सफाई कर्मी अपने घर परिवार से दूर रहकर सेवाएं दे रहे हैं, इसलिए आज इन्हें सम्मानित किया गया है। इस तरह के सम्मान ने पुलिस के जवानों के मनोबल को बढ़ाने का काम किया है। सब इंस्पेक्टर जगदीश कुमार ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की आम जनता का पुलिस के प्रति सम्मान है।