- Advertisement -
पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को गाड़ियों से बहुत लगाव है ये बात काफी लोग जाते होंगे। उनके पास बीएमडब्ल्यू, फेरारी, निसान जीटी-आर जैसी विश्व की बेहतरीन कारें मौजूद हैं, लेकिन अपने पैसे से खरीदी गई पहली कार को सचिन अभी तक नहीं भूले हैं। तेंदुलकर ने भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी मुदित दानी के साथ एक शो में अपनी पहली कार के प्रति भावनात्मक लगाव का खुलासा किया है। इस दौरान उन्होंने अपील की कि जिन्होंने भी इस कार (Car) को खरीदा है वह उनसे संपर्क करें। सचिन अपनी कार वापस चाहते हैं।
तेंदुलकर ने कहा कि मेरी पहली कार मारुति-800 (Maruti-800) थी। दुर्भाग्यवश यह कार अब मेरे पास नहीं है। मुझे बहुत अच्छा लगेगा अगर यह फिर से मेरे पास आ जाए। जो लोग मुझे सुन रहे हैं वे इसे लेकर मुझसे संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कारों के प्रति अपने प्यार को व्यक्त करत हुए कहा कि मेरे घर के समीप बड़ा सा ओपन-ड्राइव-इन मूवी हॉल था, जहां लोग अपनी-अपनी कारें पार्क कर मूवी देखा करते थे। उस समय मैं अपने भाई के साथ हमारी बालकनी में घंटों खड़े होकर इन कारों को देखा करता था।
इसके अलावा सचिन तेंदुलकर ने अपने आदर्श एवं पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Former cricketer Sunil Gavaskar) के साथ की अपनी एक यादगार मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा कि मैं ड्रेसिंग रूम के ठीक सामने खड़ा था ताकि मैं यह देख सकूं कि खिलाड़ी खेल के लिए खुद को कैसे तैयार करते हैं। इसके बाद ड्रेसिंग रूप में मुझे मेरे हीरो गावस्कर ने बुलाया। मुझे अभी भी याद है कि वह कोने में आखिरी सीट पर बैठे थे और जब मैंने रणजी ट्रॉफी क्रिकेट खेलना शुरू किया तब संयोग से मैं भी उसी जगह पर बैठा था। यह शानदार संयोग था।
- Advertisement -