-
Advertisement
26 April को होने वाली सैनिक सामान्य ड्यूटी की भर्ती प्रवेश परीक्षा स्थगित, जानिए कब और कहां होगी
ऊना। सैनिक सामान्य ड्यूटी की भर्ती के लिए जिला बिलासपुर, हमीरपुर व ऊना के चयनित उम्मीदवारों के लिए 26 अप्रैल को आयोजित होने वाली सामान्य प्रवेश परीक्षा (General entrance exam) को कोविड-19 महामारी के चलते स्थगित कर दिया गया है। सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के निदेशक कर्नल एन सतीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रवेश परीक्षा अब 31 मई को अणु खेल स्टेडियम, हमीरपुर में आयोजित की जाएगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
उन्होंने बताया कि परीक्षा का समय चयनित उम्मीदवारों को पूर्व में जारी एडमिट कार्ड (Admit card) के अनुसार ही रहेगा। चयनित उम्मीदवारों को 31 मई को आयोजित होने वाली परीक्षा में भाग लेने के लिए अपने साथ एडमिट कार्ड लाना होगा।