-
Advertisement
धोनी के Retirement की ख़बरों पर आया साक्षी का रिएक्शन: बोलीं- क्रिकेट उनका प्यार, बताया आगे का प्लान
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा विकेटकीपर-बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की पत्नी साक्षी ने रविवार को कहा है कि भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक धोनी की इस लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान सोशल मीडिया पर कोई मौजूदगी नहीं है और इसलिए उनके संन्यास को लेकर जो खबरें आई थी उनको लेकर साक्षी काफी निराश हो गई थीं। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि ऐसी खबरें कहां से आती है। मुझे नहीं पता। दरअसल चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के इंस्टाग्राम लाइव चैट सेशन में साक्षी धोनी ने माही को लेकर फैन्स के साथ ढेर सारी बातें शेयर कीं। इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद धोनी और उनके क्या प्लान्स हैं। उन्होंने कहा कि अगर क्रिकेट नहीं होता है तो पूरा परिवार उत्तराखंड के पहाड़ों पर समय बिताने की योजना बना रहा है।
यह भी पढ़ें: Monsoon ने दी Kerala के तट पर दस्तक: बारिश के बीच राज्य के 9 जिलों में येलो अलर्ट
रिटायरमेंट वाले हैशटैग पर किए गए ट्वीट के बारे में भी बताया
साक्षी ने कहा कि खेल को लेकर धोनी हमेशा भावुक रहते हैं और यह उनका प्यार है। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले हैशटैग धोनीरिटायर सोशल मीडिया पर चर्चा में था, लेकिन जल्द ही यह एक और गलत खबर साबित हुई। इसी दौरान साक्षी ने ट्विटर पर लिखा था, ‘यह सिर्फ अफवाहें हैं। मैं समझती हूं कि लॉकडाउन में लोग मानसिक तौर पर असंतुलित हो गए हैं। हैशटैग धोनी रिटायर, कुछ करो।’ हालांकि कुछ देर बाद साझी ने इस ट्वीट को हटा दिया था। अब उन्होंने इसके पीछे की पूरी कहानी शेयर की है। उन्होंने बताया कि उन्हें अपने एक करीबी दोस्त से उस हैशटैग के बारे में पता चला। उन्होंने कहा, ‘मेरे दोस्त ने मुझसे पूछा कि सोशल मीडिया पर यह क्या चल रहा है? वह हैशटैग (#DhoniRetires) दोपहर से ट्रेंड कर रहा है।’
यह भी पढ़ें: लखनऊ PGI ने विकसित की रैपिड टेस्टिंग किट: पांच सौ रुपए में जांच, आधे घंटे में Report
इन दिनों नींद में पबजी के बारे में बात करते हैं धोनी
साक्षी ने आगे कहा कि मैंने सोचा कि सच बताया जाए, फिर मैंने ट्वीट किया। फिर मुझे याद नहीं कि क्या हुआ था कि मैंने उसे बाद में डिलीट कर दिया, लेकिन इतने से ही काम हो गया, मैसेज सभी को मिल गया था। वहीं इस लाइव सेशन के दौरान साक्षी ने माही को लेकर बहुत-सी मजेदार बातें शेयर कीं। साक्षी ने धोनी के वीडियो गेम के प्रति प्यार को लेकर कहा, ‘वीडियो गेम उनके लिए तनाव खत्म करने का एक हथियार है। धोनी का दिमाग हमेशा सोचता रहता है और वह आराम नहीं करता है। ऐसे में ठीक है कि वीडियो गेम उन्हें स्ट्रेस से दूर रखता है।’ उन्होंने कहा, ‘इसीलिए बेडरूम में धोनी जब भी पबजी खेलते हैं तो उन्हें धोनी को देखकर गुस्सा नहीं आता। हालांकि, अब पबजी ने उनके बेडरूम में भी अपना कब्जा जमा लिया है। वह वीडियो गेम में इतने खो जाते हैं कि मुझसे बात कर रहे होते, फिर अचानकर हेडफोन लगाकर दूसरे लोगों से बात करने लगते हैं।’