-
Advertisement
Salman Khan Birthday: सलमान ने भांजी के साथ सेलिब्रेट किया अपना 58वां बर्थडे, घर के बाहर पहुंचे फैंस
Salman Khan Birthday: नेशनल डेस्क। बॉलीवुड के भाईजान का आज 27 दिसंबर को अपना 58वां जन्मदिन (Birthday) मना रहे हैं। सलमान खान को उनके फैंस, फैमिली और तमाम सेलेब्स से खूब बधाई मिल रही है। हर साल की तरह इस बार भी सलमान खान (Salman Khan) के फैंस उन्हें बधाई देने के लिए उनके घर के बाहर पहुंचे। मुंबई में उनके घर के बाहर उनके फैंस का जमावड़ा लगा हुआ है। खास बात ये है कि इस साल सलमान खान ने अपनी भांजी के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया है।
भांजी के साथ काटा केक
अपने 58 वें जन्मदिन पर सलमान खान ने अपनी भांजी आयत के साथ केक काटा। वहीं, अब सलमान के बर्थडे के जश्न की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वीडियो में बॉलीवुड के भाईजान अपने फ्रेंड्स और फैमिली के साथ अपने बर्थडे को सेलिब्रेट करते नजर आ रहे हैं।
Inside Video from Salman Khan's Birthday which he celebrated with Arpita's daughter Ayat Khan🥰❤️🎂🎉#SalmanKhan𓃵 #ArpitaKhan #AyatKhan #HappyBirthday pic.twitter.com/H7Fyc6DCZ9
— SALMAN SAJID FAN (@SALMANIA_12_27) December 26, 2023
बॉबी ने शेयर की तस्वीर
ब्लॉकबस्टर मूवी ‘एनिमल’ एक्टर बॉबी देओल ने भी सलमान खान के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इस तस्वीर में बॉबी सलमान के गाल पर किस करते दिखाई दे रहे हैं। तस्वीरें शेयर करते बॉबी ने लिखा- ‘मामू आई लव यू’
सलमान खान वर्क फ्रंट
सलमान खान को हाल ही में एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘टाइगर 3’ में देखा गया था। मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी भी मुख्य भूमिका में थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा-खासा कलेक्शन किया है। वहीं अब उनकी अपकमिंग फिल्मों में ‘द बुल’, ‘प्रेम की शादी’, ‘टाइगर वर्सेस पठान’ और ‘दबंग 4’ जैसी बड़ी फिल्मों के नाम शामिल हैं।