-
Advertisement
Anant Radhika Pre Wedding: अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग में तीनों खान का जलवा, देखें वीडियो
Salman Khan- SRK and Aamir Khan: दिग्गज कारोबारी मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और नीता अंबानी के बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) जल्द ही घोड़ी चढ़ने वाले हैं। इन दिनों अनंत-राधिका अपनी शादी को लेकर काफी सुर्खियां बटौर रहे हैं। कपल का प्री-वेडिंग फंक्शन जामनगर में चला हुआ है। जिसमें कई हस्तियां शामिल होकर खूब रंग जमा रही हैं। अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग (Anant Radhika Pre Wedding) सेरेमनी का दूसरा दिन काफी धमाल के साथ बीता। बॉलीवुड के तीनों खान (Three Khan) का जलवा अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग में देखने को मिला।
Rare Moment 3 Khan's Dancing Together On Nacho Nacho Song 😍❤️🔥❤️🔥#ShahRukhKhan #SalmanKhan#AmirKhan #AnantRadhikaWedding pic.twitter.com/MXgmVieszj
— Levhino 😈😎 (@SandipGK5140) March 3, 2024
आमिर, सलमान और शाहरुख की तिकड़ी
आमिर खान, सलमान खान और शाह रुख खान की तिकड़ी ने अनंत-राधिका की प्री-वेंडिंग सेरेमनी में जमकर डांस (Dance) किया। एक स्टेज पर तीनों खान ने पहले RRR फिल्म के ऑस्कर विनिंग सॉन्ग नाटू नाटू (Natu Natu) गाने पर डांस करने की कोशिश की, जब बात नहीं बनी तो उन्होनें कुछ हटके किया। सोशल मीडिया पर तीनों खान के डांस का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
Any party is incomplete without Jhoome Jo Pathaan..#ShahRukhKhan's charm, his energy, his aura is really unmatchable..#AnantRadhikaWeddingpic.twitter.com/mMWS9HfFgi
— 😎Sourav Srkian Das😎 (@SrkianDas05) March 3, 2024
तीनों खान ने जमाया रंग
सलमान, शाह रुख और आमिर खान जब नाटू-नाटू पर डांस नहीं कर पाएं तो सलमान खान (Salman Khan) ने बड़े ही मजेदार अंदाज में अपना टॉवल वाला सिग्नेचर स्टेप अपने दोस्तों संग किया। इसके अलावा आमिर खान ने भी दोनों के साथ थ्री इडियट्स का हुक-स्टेप किया। फिर शाह रुख ने अपना हुक स्टेप किया। आखिर में फिर तीनों ने नाटू-नाटू का दूसरा सिग्नेचर स्टेप अच्छे से किया। तीनों खान ने अपने डांस से खूब रंग जमाया।