-
Advertisement

सलमान खान को घर में घुसकर मारने की धमकी, पुलिस ने दर्ज किया मामला
Salman Khan Threat: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। सलमान खान को धमकी मिलने का सिलसिला थमता नहीं दिख रहा है। अब एक बार फिर से सलमान को जान से मारने की धमकी मिली है। हाल ही में मुंबई के वर्ली ट्रैफिक पुलिस (Worli Traffic Police)के व्हाट्सएप नंबर पर एक मैसेज आया, जिसमें सलमान खान को उनकी कार में बम लगाकर उड़ाने और घर में घुसकर जान से मारने की धमकी दी गई है। इतना ही नहीं, वर्ली पुलिस स्टेशन को एक कॉल भी आया जिसमें यही बात दोहराई गई। पुलिस ( Police) ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू हो चुकी है।
पहले भी मिल चुकी हैं कई बार धमकियां
ये पहली बार नहीं है कि जब सलमान (Salman Khan) को इस तरह की धमकी मिली हो. इससे पहले भी सलमान को कई बार धमकियां मिल चुकी है। सलमान को जान से मारने की धमकी मिली है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग (lawrence Bishnoi Gang)से जुड़ी ये धमकियां अब और भी खतरनाक होती जा रही हैं। पिछले साले तो उनके घर के बाहर गोलियां तक चली थी। ऐसे में सलमान ने अपनी तरफ से अपनी सिक्योरिटी को एक नंबर कर दिया है और साथ ही मुंबई पुलिस भी अपनी तरफ से हर संभव प्रयास कर रही है।
पंकज शर्मा