-
Advertisement

आधी रात को समधन से मिलने आता था समधी, फिर कर दिया ये बड़ा कांड
Samdhi Samdhan Love Story: अलीगढ़ के सास-दामाद की लव स्टोरी इन दिनों खूब चर्चा में है। इसी बीच ऐसा ही एक और मामला सामने आया है। यहां पर सास- दामाद नहीं बल्कि समधी-समधन का मामला है। उत्तर प्रदेश के बदायूं में 4 बच्चों की मां अपने समधी के साथ रातोरात भाग गई। पति पेशे से ट्रक ड्राइवर है और अक्सर काम के सिलसिले में बाहर रहता था। पीछे से पत्नी ममता का टांका अपने समधी शैलेंद्र से भिड़ गया और दोनों फरार हो गए जब पति को इस बात का पता चला, उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। अब पति पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंचा है। दातागंज कोतवाली क्षेत्र के कस्बा डहरपुर निवासी ममता के पति सुनील कुमार सिंह ने बताया कि वह ट्रक चालक है और जिस कारण लंबे समय तक घर से बाहर रहता है। 11 अप्रैल को ममता ने अपने समधी शैलेन्द्र को बुलाया और उसके साथ फरार हो गयी। उन्होंने आरोप लगाया कि वह घर में रखा सारा जेवर और रुपये लेकर चली गयी है।
सुनील कुमार के बेटे सचिन ने बताया कि पिता बहुत कम ही घर पर आते थे। हर तीसरे दिन मम्मी ज्यादातर रात के वक्त उन्हें (शैलेंद्र) घर बुलाती थीं और हमें दूसरे कमरे में भेज देती थीं। अब वह उनके साथ टेंपो में भाग गई हैं। ममता की बेटी की शादी 2022 में हुई थी। महिला के पड़ोसी की मानें तो ममता रात में समधी को बुलाती थीं और वो सुबह-सुबह चला जाता था। मोहल्ले वालों को शक नहीं हुआ क्योंकि वह रिश्तेदार था। इस मामले में दातागंज के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) केके तिवारी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। सीओ ने कहा कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
पंकज शर्मा