-
Advertisement
हिमाचल में समोसा विवाद: बीजेपी ने घेरा तो कांग्रेस नेता बोले- ये सरकार को बदनाम करने की साजिश,डीजी CID ने दी सफाई
Himachal Samosa controversy: हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार (Sukhwinder Singh Sukhu Sarkar) एक के बाद एक विवादों से घिरती जा रही है। नया विवाद सीएम सुक्खू के नाश्ते के लिए मंगाए गए समोसे उनके स्टाफ को परोसे जाने पर बवाल मच गया है। मामला यहां तक बढ़ गया कि सीआईडी (CID)के बड़े अधिकारी से इसकी जांच तक कराई गई। मामला 21 अक्टूबर का है और मामले पर सीआईडी की जांच शुरू हो गई है तो बीजेपी (BJP) भी मुद्दे को भुनाने में पीछे नहीं हैं जबकि सरकार की तरफ से इसे गलत प्रचार बताया जा रहा है। बीजेपी ( BJP)ने समोसा विवाद (Samosa controversy)पर सरकार को घेरना शुरू कर दिया है और सुक्खू सरकार पर विकास की चिंता के बजाय समोसे की चिंता करने की बात कही है।
विपक्ष के आरोपों पर बोले नरेश चौहान
दूसरी तरफ सीएम के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने कहा कि सरकार की तरफ से किसी भी तरह की जांच नहीं करवाई जा रही। ये सरकार को बदनाम करने की साजिश है। यह सीआईडी(CID)का आंतरिक मामला हो सकता है। सीएम पुलिस विभाग (Police Department) के कार्यक्रम में गए थे। उन्हें बाहर की चीजों से खाने से परहेज है। नरेश चौहान ने विपक्ष के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा चुनावों को देखते हुए हिमाचल को बदनाम करने में लगी हुई है। बीजेपी (BJP) में वर्चस्व की जंग चली हुई है कि आने वाले समय में नेता कौन होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश जिस दौर से गुजर रहा है उसमें सभी को सकारात्मक भूमिका निभानी चाहिए।
कोई कार्रवाई नहीं की गई है
वहीं इस मामले को लेकर डीजी सीआईडी एसआऱ ओझा (DG CID SR Ojha)ने कहा है कि यह सीआईडी का आंतरिक मामला है और किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है और न ही किसी को नोटिस दिए गए हैं। मामले का राजनीतिकरण किया जा रहा है।