-
Advertisement
राहतः सिरमौर में 18 जमातियों के सैंपल आए नेगेटिव, सुबह पहुंची रिपोर्ट
नाहन। डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन से शिमला भेजे 18 जमातियों के सैंपल नेगेटिव आए हैं। मेडिकल कॉलेज प्रशासन को मंगलवार सुबह ही सैंपल रिपोर्ट मिली है। बीते सोमवार को सभी जमातियों के सैंपल आईजीएमसी शिमला भेजे गए थे। इनमें 14 जमाती पांवटा साहिब व चार नाहन शहर के शामिल हैं। इन सबकी हिस्ट्री तब्लीगी जमात से जुड़ी है। बता दें कि सोमवार सुबह ही सभी लोगों को मेडिकल कॉलेज लाया गया था, जहां उनके सैंपल लेकर आईजीएमसी शिमला भेजे गए।
हिमाचल की ताजा अपडेट Live देखनें के लिए Subscribe करें आपका अपना हिमाचल अभी अभी Youtube Channel

इससे पहले इन सभी को होम क्वारंटाइन किया गया था। सभी का क्वारंटाइन पीरियड लगभग पूरा हो चुका है, लेकिन तब्लीगी जमात से लौटने पर बाद प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मामलों के चलते प्रदेश सरकार ने सख्त रवैये अपनाते हुए दिल्ली से लौटे सभी लोगों के सैंपल लेने का निर्णय लिया। इन सभी लोगों की दिल्ली स्थित निजामुद्दीन मरकज से जुड़ी हिस्ट्री है। यह लोग 7 और 10 मार्च के बीच निजामुद्दीन में थे। उधर, नोडल अधिकारी डॉ. विनोद सांगल ने बताया कि 18 जमातियों के लिए गए सैंपल नेगेटिव आए हैं। उन्होंने बताया कि सभी सैंपल शिमला भेजे गए थे।

