-
Advertisement
Samsung ने लॉन्च किया 8GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला सस्ता Tablet
नई दिल्ली। सैमसंग ने बाजार में 8GB रैम वाला सस्ता Tablet लॉन्च कर दिया है। सैमसंग का यह बजट टैबलेट Samsung Galaxy Tab A9 है। इसे गैलेक्सी टैब A8 के अपग्रेड के तौर पर लॉन्च किया गया है, जिसे 2021 में लॉन्च किया गया था।
नए Samsung Galaxy Tab A9 की खासियत
Samsung Galaxy Tab A9 को अमेजन यूएई और सैमसंग ग्वाटेमाला पर लिस्ट किया गया है। इसमें 8.7 इंच का डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 800×1340 पिक्सेल और 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट है। नया टैबलेट डॉल्बी एटमॉस द्वारा ट्यून किए गए डुअल स्पीकर और 3डी साउंड सपोर्ट के साथ आता है। टैब में मेटल बॉडी के साथ बॉक्सी फॉर्म फैक्टर है। बैक पैनल पर सिंगल सर्कुलर कैमरा है।
नए Galaxy Tab A9 में 8GB रैम
नया सैमसंग गैलेक्सी टैब ए9 टैब मीडियाटेक हेलियो जी99 चिपसेट से लैस है। इसमें 8GB रैम और 128GB स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। टैबलेट की बैटरी की जानकारी सामने नहीं आई है। सॉफ्टवेयर के मामले में यह मल्टीटास्किंग स्प्लिट स्क्रीन, क्विक शेयर, ऑटो सिंक समेत कई खास फीचर्स के साथ आता है और एंड्रॉयड 13 पर चलता है।
जेब पर भारी नहीं है Samsung Galaxy Tab A9 की कीमत
सैमसंग गैलेक्सी टैब ए9 को सिल्वर, ग्रेफाइट और नेवी कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत अमेजन यूएई पर AED 699 (लगभग 15,800 रुपये) और सैमसंग ग्वाटेमाला पर GTQ 1,499 (लगभग 15,900 रुपये) से शुरू होती है। भारत में इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी मेमोरी वाले 4जी LTE की कीमत 24999 रुपए हो सकती है।