-
Advertisement
क्रिसमस पर दुल्हन की तरह सजा सैन जुआन चर्च, झांकी देखने उमड़े लोग
सुनैना जसवाल/ऊना। ऊना में क्रिसमस (Christmas) के मौके पर सोमवार को रक्कड़ कालोनी में स्थित सैन जुआन आश्रम चर्च (San Juan Church) को रंग-बिरंगी लाइटों से दुल्हन की तरह सजाया (Decorated) गया है। चर्च में प्रभु ईसा मसीह से जीवन से जुड़ी झांकी (Tableau) लगाई गई, जिसे देखने लोगों की खूब भीड़ उमड़ी। इस मौके पर विशेष पूजा प्रार्थना हुई।
रविवार रात घड़ी की सुई ने जैसे ही 12 बजाए, गिरिजाघरों में विशेष पूजा-प्रार्थना (Special Prayers) शुरू हो गई। चर्च परिसर में प्रभु यीशु के जन्म को दर्शाती हुई झांकियां लगाई गई हैं। इनमें मरियम, प्रभु यीशु, गडरिये और स्वर्ग से आए दूत दिखाए गए हैं। इस दौरान विभिन्न धर्मों के लोगों ने चर्च में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई और एक-दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी। चर्च के फादर अब्राहम ने बताया कि 25 दिसंबर को ईसा मसीह का जन्म विश्व में प्यार का संदेश देने के लिए हुआ था। पूरे दिसंबर माह को क्राइस्ट-मास (Christ-Mass) के नाम से जाना जाता है। क्राइस्ट-मास के खत्म होने के बाद ही ईसाई नववर्ष (Christian New Year) की शुरुआत होती है।