-
Advertisement
कैंसर मरीज को भी नहीं बख्शा, कर दिया गलत काम-Video देख भड़के लोग लानत दे रहे
Sanganer Cancer Hospital Rajasthan : नेता नाम ही लेते कुछ-कुछ अजीब सा होने लगता है,मानो एक फीलिंग आने लगती है जो अच्छी तो हो ही नहीं सकती। इस बार भी नेतागिरी करने वालों की हरकत सामने आते ही नेताओं के प्रति हीन भावना पनपना लाजमी ही था। इसी से जुड़ा एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल होते ही भडके लोग नेताओं को लानत देने से पीछे नहीं हट रहे। वीडियो राजस्थान के सांगानेर कैंसर अस्पताल का है,यहां इन नेतागिरी करने वालों ने कैंसर मरीज को भी नहीं बख्शा और गंदा काम कर अपनी औकात दिखा ही दी।
कैंसर मरीज को 10 rs का बिस्किट देते हुए फोटो खिचवाना और बेशर्मी से वापिस छीन लेना!👎#CancerAwareness
pic.twitter.com/v58gwv9dY7— Dr. B L Bairwa MS, FACS (@Lap_surgeon) October 3, 2025
एक्स पर @Lap_surgeon नाम यूजर ने एक पोस्ट डाली है,जिसमें देखा जा सकता है कि अपने को नेता दिखलाने वाले कुछ लोग अस्पताल में मरीजों को बिस्किट दे रहे हैं और फोटो खिंचवाने के बाद फिर उसे वापस लेकर अगले मरीज के पास बढ़ जाते हैं। वीडियो इंटरनेट पर आते ही ट्वीट्स की भरमार आ गई। इंटरनेट यूजर चंद्रगुप्त मौर्य ने लिखा-10 रुपए का बिस्कुट देकर कैमरे में मुस्कान, फिर वही बिस्किट वापिस लेकर इंसानियत का अपमान। ये कोई मदद नहीं थी, ये एक शूटिंग थी। जहां मरीज किरदार था और बेशर्मी निर्देशक। देश बदल रहा है, पर स्क्रिप्ट वही है। दिखावा जिंदा है, संवेदना मर चुकी है।
इंसानियत के सौदागर
वीडियो को देखने के बाद एक अन्य यूजर सतेंद्र ने लिखा, ऐसे लोगों को दिखावेबाज़, संवेदनहीन और इंसानियत के नाम पर धब्बा ही कहा जाएगा। किसी मरीज की मदद करना पुण्य का काम है, लेकिन उसे प्रचार और सस्ती लोकप्रियता का साधन बना देना बेहद घटिया सोच है। जो लोग कैमरे के लिए मदद करते हैं और फिर वही मदद वापस छीन लेते हैं, वो असल में मददगार नहीं, बल्कि इंसानियत के सौदागर हैं।
-पंकज शर्मा
