-
Advertisement
संजौली मस्जिद विवाद: हिंदू संघर्ष समिति ने निकाली शव यात्रा, प्रशासन के साथ वार्ता का बहिष्कार, पुतला भी फूंका
Sanjauli Mosque controversy: संजौली मस्जिद विवाद के बीच आज हिंदू संघर्ष समिति ने संजौली बाजार में सरकार के रवैये के खिलाफ शव यात्रा निकाली और संजौली थाने के समक्ष पुतला फूंका। साथ ही आज जो प्रशासन के साथ आज वार्ता होनी थी उसका भी बहिष्कार कर दिया।तथा भविष्य में बड़े आदोलन की चेतावनी भी दी। समिति का कहना है कि अब क्रमिक अनशन नहीं होगा और कोर्ट में होने वाली सुनवाई का इंतजार किया जाएगा।बता दें, संजौली की विवादित मस्जिद में शुक्रवार को कुछ लोगों के नमाज पढ़ने के बाद हिंदू संघर्ष समिति ने पुलिस को इसकी लिखित शिकायत दी है।
मनाही के बावजूद रियासत नमाज पढ़ी
संजौली मस्जिद में मस्जिद कमेटी ने सभी को नमाज पढ़ने के लिए इन्कार किया था। मनाही के बावजूद कुछ लोगों ने यहां पर नमाज पढ़ी। इस पर हिंदू संघर्ष समिति के मदन ठाकुर, विजय शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि मनाही के बावजूद रियासत अली नाम का एक व्यक्ति अपने साथ कुछ लोगों को नमाज पढ़ने के लिए ले गया। इससे नियमों का उल्लंघन हुआ है। उनका कहना है कि शुक्रवार को जुमे की नमाज का दिन होने के बावजूद संजौली मस्जिद के मौलवी शहजाद ने नमाज अदा कराने से मना कर दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि वह नमाज नहीं पढ़ा रहे हैं। इसके बावजूद, मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग मस्जिद में पहुंचे। रियासत अली नामक एक व्यक्ति ने मस्जिद में नमाज अता की और कहा कि नमाज पढ़ना उनका फर्ज है और उन्हें इससे कोई नहीं रोक सकता।
हाईकोर्ट पहुंचा संजौली मस्जिद मामला
संजौली मस्जिद मामला हाईकोर्ट पहुंच गया है। इस मामले में वक्फ बोर्ड द्वारा दायर रिट याचिका पर आज जस्टिस विवेक सिंह ठाकुर और जस्टिस रोमेश वर्मा की खंडपीठ के समक्ष शुक्रवार को सुनवाई हुई। अब इस रिट याचिका की मेंटेनेबिलिटी पर सोमवार को फैसला होगा।सुनवाई के दौरान कोर्ट ने याचिकाकर्ता वक्फ बोर्ड को याचिका के मान्य होने पर अपनी दलीलें पेश करने को कहा। इसके बाद, याचिकाकर्ता की ओर से अतिरिक्त समय की मांग की गई, जिसे स्वीकारते हुए कोर्ट ने मामला 1 दिसम्बर को सूचीबद्ध किया है।
संजू चौधरी
