-
Advertisement
Jairam Thakur को आईना दिखा गया CM Sukhu का एक वफादार MLA
Sukhvinder Singh Sukhu Govt : शिमला। सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) के बेहद नजदीकी विधायक संजय अवस्थी (MLA Sanjay Awasthi) ने कहा है कि कांग्रेस सरकार नौकरियां देने वाली सरकार है और मात्र दो वर्ष में ही वर्तमान सरकार ने 31 हजार सरकारी नौकरियां निकाली हैं। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर (Leader of Opposition Jai Ram Thakur) हर दिन नया झूठ बोलते हैं और जनता को गुमराह करने का प्रयास करते हैं। उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर को अपने कार्यकाल के पांच वर्षों का हिसाब भी प्रदेश की जनता को देना चाहिए। वास्तविकता यह है कि बीजेपी शासनकाल में पूरे पांच वर्षों में 20 हजार नौकरियां प्रदान की तथा वर्तमान कांग्रेस सरकार ने मात्र दो वर्षों में 31 हजार नौकरियां निकाली हैं।
सुक्खू सरकार ने रोजगार का मार्ग प्रशस्त किया
अवस्थी ने कहा कि बीजेपी शासनकाल (BJP Regime) की नौकरियां कानूनी पेचीदगियों में फंसी रही और प्रदेश के युवाओं के साथ धोखा किया गया। उन्होंने कहा कि जब सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में वर्तमान राज्य सरकार का गठन हुआ तो हमने प्राथमिकता के आधार पर अदालतों में मजबूती से पैरवी कर परिणाम निकलवाए और युवाओं के लिए सरकारी रोजगार का मार्ग प्रशस्त किया। इसके अलावा राज्य सरकार स्वरोजगार को भी बढ़ावा दे रही है। राज्य सरकार ने 680 करोड़ रुपए की (Rajiv Gandhi Swarozgar Startup Yojana) राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्ट.अप योजना भी शुरू की है, जिससे युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्राप्त हो रहे हैं।
बीजेपी नेता मात्र झूठ बोलने का करते हैं काम
संजय अवस्थी ने कहा कि बीजेपी नेता (BJP Leaders) मात्र झूठ बोलने का काम करते हैं और प्रदेश की जनता को गुमराह करने का प्रयास करते हैं। अगर बीजेपी नेता हिमाचल प्रदेश के इतने ही बड़े हिमायती हैं तो वह दिल्ली जाकर केन्द्र सरकार के पास राज्य के हितों को प्रमुखता से उठाएंए ताकि प्रदेश के लोगों को उनका हक मिल सकेंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता केंद्र से मिलने वाले हक को भी रुकवाने में लगे हैं। हिमाचल प्रदेश में इतिहास की सबसे बड़ी आपदा आए डेढ़ वर्ष से अधिक समय हो गया है लेकिन आपदा प्रभावितों के लगभग 10 हजार करोड़ रुपए केंद्र सरकार के पास लंबित हैं। इसके अलावा एनपीएस के लगभग नौ हजार करोड़ रुपये पर भी केंद्र सरकार कुंडली मारकर बैठी है। ऐसे में बीजेपी नेताओं को इन बातों को केंद्र सरकार के समक्ष उठाकर हिमाचल प्रदेश के लोगों के हित में कार्य करना चाहिए।
-राहुल कुमार