-
Advertisement
संजय कोठारी ने ली CVC के रूप में शपथ, पहले थे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के सचिव
नई दिल्ली। रिटायर्ड आईएएस अधिकारी संजय कोठारी (Sanjay Kothari) ने केंद्रीय सतर्कता आयुक्त (सीवीसी) (Central Vigilance Commissioner ‘CVC’) के रूप में शपथ ली, राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद द्वारा राष्ट्रपति भवन में उन्हें पद की शपथ दिलाई गई। राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई। बयान में कहा गया, राष्ट्रपति भवन में आज सुबह 10:30 बजे आयोजित एक समारोह में श्री संजय कोठारी ने केंद्रीय सतर्कता आयुक्त के रूप में शपथ ली। उन्होंने राष्ट्रपति के समक्ष अपने पद की शपथ ली।
यह भी पढ़ें: Corona संकट के बीच एक ही घर में पांच की मिली लाशें, दो मासूम भी शामिल
इस दौरान तमाम अधिकारी और सहायक सामाजिक दूरी का पालन करने के साथ-साथ मास्क लगाए नज़र आए। केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) के प्रमुख का पद के वी चौधरी का कार्यकाल पूरा होने के बाद पिछले साल जून से खाली पड़ा था। संजय कोठारी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) के सचिव रहे हैं और पहले पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली एक उच्चाधिकार प्राप्त समिति की तरफ से नए मुख्य सतर्कता आयुक्त के रूप में चुने गए थे। संजय कोठारी हरियाणा कैडर के आईएएस अधिकारी रह चुके हैं और राज्य और केन्द्र में कई महत्वपूर्ण पदों पर काम कर चुके हैं। गौरतलब है कि सीवीसी स्वायत्त स्थिति के साथ भ्रष्टाचार नियंत्रण संस्था है। यह किसी भी कार्यकारी प्राधिकरण के नियंत्रण से मुक्त है। इसके पास केंद्र सरकार की सभी सतर्कता गतिविधियों की निगरानी की जिम्मेदारी भी है।