-
Advertisement
हिमाचल पुलिस के नए Boss संजय कुंडू
/
HP-1
/
May 30 20205 years ago
शिमला। आईपीएस अफसर एवं सीएम जयराम के प्रधान सचिव संजय कुंडू ने हिमाचल के नए डीजीपी का पदभार ग्रहण कर लिया है। कुंडू ने आज पुलिस मुख्यालय में निवर्तमान डीजीपी एसआर मरड़ी से दोपहर बाद चार्ज ग्रहण किया। संजय कुंडू सीएम जयराम ठाकुर के करीबी अधिकारियों में गिने जाते हैं। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने के बाद आईपीएस संजय कुंडू को सीएम आॅफिस में अहम जिम्मेदारी दी गई थी।
Tags