-
Advertisement
संजू सैमसन खराब प्रदर्शन के चलते टीम से ड्रॉप, टी20 सीरीज में नहीं बना पाए रन
Sanju Samson: भारत और बांग्लादेश (Ind VsBan)के बीच इन दिनों तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20 series) खेली जा रही है। इस सीरीज के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Wicketkeeper batsman Sanju Samson) को भी टीम में चुना गया है। वहीं सीरीज के पहले दो मैचों में संजू को खेलते हुए भी देखा गया था, हालांकि संजू प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा था। दूसरे मैच में जल्दी आउट होने के बाद संजू को सोशल मीडिया पर भी ट्रोल किया गया। वहीं अब खराब प्रदर्शन के बाद संजू पर गाज गिरी है। रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के पहले दो मैचों के लिए संजू को टीम से ड्रॉप कर दिया गया है। अब तक दो टी20 मैचों में संजू सैमसन ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेलते हुए बल्ले से केवल 39 रन ही बना पाए हैं।
Kerala announced their #RanjiTrophy Squad. pic.twitter.com/6KdUS2YB0H
— CricDomestic (@CricDomestic_) October 4, 2024
केरल टीम में संजू को नहीं मिली जगह
रणजी ट्रॉफी के नए सीजन को लेकर धीरे-धीरे सभी टीमों के स्क्वाड सामने आ रहे हैं। वहीं अब पहले दो मैचों के लिए केरल टीम (Kerala Team) का स्क्वाड भी सामने आ चुका है। जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को टीम में नहीं चुना गया है। 11 अक्टूबर को केरल की टीम अपना पहला मैच पंजाब के साथ खेलेगी। इस मैच में संजू खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे। पहले दो मैचों के लिए केरल टीम का कप्तान सचिन बेबी को चुना गया है।