-
Advertisement

संता भयानक सिरदर्द के कारण डॉक्टर के पास पहुंचा…
पत्नी – सुनो जी, आज से तुम रोजाना शराब पिया करो…!!!
.
पति – क्यों?
.
पत्नी – क्योंकि, आप नशे में ज्यादा काम करते हो..!!!
.
पति – मैं कुछ समझा नहीं?
.
पत्नी – अरे कल तुम शराब पीकर आए तो
नशे में सारे गंदे पड़े बर्तन धो डाले,
और तो और आपने मेरे पांव भी दबाए…!!!
पत्नी – शादी क्या है?
पति – ‘मान भी जाओ’ से लेकर
‘भाड़ में जाओ’ तक का सफर ही शादी है!
बाकी सब तो मोह-माया है…!!
प्रेमिका (अपने मनचले से) – ना पिताजी की मार से…
…ना मां की फटकार से,
…ना जूतों की बौछार से।
तुम्हारे जैसे लोग सुधरेंगे
रक्षाबंधन के त्योहार से… ।
चिंटू अपने दोस्त से – वो पायल छनकाती आई थी।…
….
वो पायल छनकाती चली गई।
….
….
मैं सिंदूर लेकर खड़ा था और….
….
….
दोस्त- और वो राखी बांधकर चली गई होगी।
संता भयानक सिरदर्द के कारण डॉक्टर के पास पहुंचा…
संता-डॉक्टर साहब कल से सिर में तेज दर्द हो रहा है, तुरंत कुछ उपाय कीजिए
डॉक्टर-आपको आराम की सख्त जरुरत है, यह आराम से ही ठीक होगा, ये कुछ नींद की गोलियां हैं।
संता-जी, ये कब कब लेनी हैं?
डॉक्टर- आपको दवा लेने की जरुरत नहीं है, ये गोलियां पत्नी को दिन में तीन बार खिला देना…
Tags