-
Advertisement
झालरदार स्कर्ट पहने सारा अली खान की मोनोक्रोम सीरीज की हर ओर चर्चा
बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान (Sara Ali Khan) की ताजा तस्वीरों की हर कोई चर्चा कर रहा हैं। डीवा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मोनोक्रोम (Monochrome Series) तस्वीरों की एक चेन पोस्ट किए जो कि एक झालरदार स्कर्ट के साथ एक काले रंग की ब्रालेट पहने हुए थी।
उनके कपड़े लक्ष्मी लेह द्वारा डिजाइन किया गए है और स्टार की तस्वीर रोहन श्रेष्ठ ने ली है। इस तस्वीर के साथ अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा है, काश कभी यूँ हो ना हसरतें ना जुनून हो तेरा ख्याल हो और तू हो दिल में बस सुकू हो। उन्होंने देव आनंद अभिनीत तीन देवियां (Teen Deviyan) के गाने ख्वाब हो तुम या कोई हकीकत के साथ अपनी इंस्टा स्टोरी पर शूट की एक छोटी क्लिप भी पोस्ट की।
-आईएएनएस
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group